जैसलमेर : देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भारतीय मूल के लोगों को सुरक्षित स्वदेश लाने की कवायद शुरू कर दी गई. इसी के तहत ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों को वायुयान से जैसलमेर लाया जाएगा. इन सभी भारतीय नागरिकों की स्क्रीनिंग और टेस्ट कर लिया गया है.
इन नागरिकों में से किसी में भी वायरस का संक्रमण नहीं पाया गया है. लेकिन एहतियात के तौर पर इनके जैसलमेर पहुंचने पर सामान्य चिकित्सीय प्रक्रिया के अंतर्गत कुछ दिन इन्हें जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन स्थित आइसोलेशन कम वैलनेस सेंटर में रखा जाएगा. चिकित्सकीय निगरानी प्रक्रिया के उपरांत इन्हें अपने घरों के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
400 भारतीयों को किया जाएगा एयरलिफ्ट
ईरान से विशेष विमान द्वारा भारतीय नागरिकों के जैसलमेर आने का कार्यक्रम था, जो किसी वजह से रद्द कर दिया गया है और वो कब जैसलमेर पहुंचेगा, इसकी फिलहाल अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मिली जानकारी के अनुसार ईरान से 400 भारतीयों को जैसलमेर एअरलिफ्ट करने की संभावना है.