टोक्यो: जापान तट पर पृथक खड़ा किए गए एक क्रूज जहाज में मौजूद दो और भारतीयों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं, भारत ने भरोसा दिलाया है कि वह जहाज पर मौजूद अपने नागरिकों की सोमवार से शुरू होने वाली अंतिम जांच में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर उनकी स्वदेश वापसी के लिए हर संभव सहायता मुहैया करेगा.
जापान के तट पर इस महीने की शुरूआत से पृथक खड़े डायमंड प्रिंसेस नामक जहाज पर कुल 3,711 लोग सवार हैं. इनमें चालक दल के 132 सदस्यों और 6 यात्रियों सहित कुल 138 भारतीय हैं. जहाज पर रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 355 पहुंच गई.
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'पिछले दो दिनों में डायमंड प्रिंसेस पर कोरोना वायरस से संक्रमण के 137 मामले सामने आए हैं जिनमें दो भारतीय भी शामिल हैं और उन्हें इलाज के लिए तट पर मौजूद चिकित्सा केंद्र ले जाया गया है. पहले से संक्रमित चालक दल के तीन भारतीय सदस्य का इलाज किया जा रहा है। उनकी हालत में सुधार हो रहा है. अब उन्हें बुखार या दर्द नहीं है.
भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा, 'जहाज पर 17 फरवरी से कोरोना वायरस के संक्रमण की अंतिम जांच की जाएगी और यह अगले कई दिनों तक जारी रहेगा'.
दूतावास ने कहा, 'उम्मीद है कि बहादुरी से स्थिति का सामना कर रहे भारतीय नागरिक परीक्षण में संक्रमण से मुक्त पाए जाएंगे और उन्हें स्वदेश जाने की अनुमति मिलेगी 'टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास सभी संभव मदद मुहैया कराने के लिए तैयार है'.
दूतावास ने शनिवार को बताया था कि कोरोना वायरस से संक्रमित तीन लोगों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.