दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुखोई अब राफेल के साथ भरेंगे उड़ान, करेंगे युद्धाभ्यास - फ्रांस में एक जुलाई से युद्धाभ्यास

भारतीय वायुसेना एक जुलाई से साल के सबसे बड़े युद्धाभ्यास में उतरेगी. इसमें भारत और फ्रांस की वायुसेना आसमानी युद्ध में अपनी महारत को आजमाएंगी.

प्रतीकात्मक चित्र.

By

Published : Jun 6, 2019, 1:44 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 3:23 PM IST

नई दिल्ली: गरुड़ श्रृंखला के युद्धाभ्यास में भाग लेने के लिए भारतीय लड़ाकु विमान सुखोई इस महीने के अंत तक फ्रांस के लिए उड़ान भरेंगे. एक जुलाई से युद्धाभ्यास शुरू होने जा रहा है.

'गरुड़' नाम का ये युद्धाभ्यास फ्रांस में होगा, जिसमें फ्रेंच वायुसेना के रफाल लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना के सुखोई फाइटर जेट्स के साथ युद्धाभ्यास करेंगे.

माना जाना रहा है कि भारतीय‌ वायुसेना का ये अबतक का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास होगा जिसमें 150 से ज्यादा फाइटर पायलट्स और दूसरे अधिकारी शामिल होंगे.

भारत की तरफ से सुखोई लड़ाकू विमानों के अलावा आईएल78 टैंकर्स, आईएल76 अवाक्स टोही विमान हिस्सा लेंगे.

पढ़ें:डिप्टी स्पीकर पद की लड़ाई तेज, शिवसेना बोली- इसपर है हमारा हक

भारत- फ्रांस की वायुसेना के बीच में ये छठा युद्धाभ्यास है. पहला गरुड़ युद्धाभ्यास वर्ष 2003 में ग्वालियर में हुआ था.

Last Updated : Jun 6, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details