नई दिल्ली: एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के चलते किए गए लॉकडाउन में आपूर्ति श्रृंखला में रुकावटों और घरेलू उत्पादन पर अंकुश लगाने के बाद अब आने वाले समय में भारतीय स्मार्टफोन बाजार में सुधार की उम्मीद है. इस साल की दूसरी छमाही में बाजार में 40 प्रतिशत से अधिक की रिकवरी रेट रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
आने वाले त्योहारों के मौसम में ऑनलाइन स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ने की संभावनाएं काफी ज्यादा है. जिससे जल्द ही कम समय में स्मार्टफोन के बाजार रफ्तार पकड़ लेंगे.
मार्केट रिसर्च फर्म सीएमआर की इंडिया मोबाइल हैंडसेट मार्केट रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि के दौरान स्मार्टफोन ब्रांड अपने उपभोक्ता-केंद्रित प्रस्तावों को प्रदर्शित करने, हाइपरलोकल डिलीवरी मॉडल पर अधिक ध्यान केंद्रित करने और 5 जी स्मार्टफोन लॉन्च करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
सीएमआर का वर्तमान अनुमान साल 2020 में भारतीय स्मार्टफोन बाजार के बेहतर प्रदर्शन की ओर इशारा करता है जिसमें बाजार में पहली छमाही की तुलना में 40 प्रतिशत से अधिक की वसूली की उम्मीद है.