पुणे : भारत की पहली मल्टी वेवलेंथ सैटेलाइट एस्ट्रोसैट ने अंतरिक्ष में एक दुर्लभ खोज कर इतिहास रच दिया है. इस सैटेलाइट ने आकाशगंगा से निकलने वाली तीव्र अल्ट्रावायलेट किरणों का पता लगाया है. यह आकाशगंगा धरती से 9.3 अरब प्रकाश वर्ष दूर है.
पुणे स्थित इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफीजिक्स (आईयूसीएए) के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की एक वैश्विक टीम ने यह कामयाबी हासिल की है.
इस बारे में आईयूसीएए ने कहा कि भारत की पहली मल्टी वेवलेंथ सैटेलाइट एस्ट्रोसैट के पास पांच विशिष्ट एक्सरे और टेलीस्कोप उपलब्ध हैं, जो एकसाथ काम करते हैं.
उन्होंने बताया कि एस्ट्रोसैट ने एयूडीएफएस-01 नामक आकाशगंगा से निकलने वाली तीव्र अल्ट्रावायलेट किरणों का पता लगाया है. यह पृथ्वी से 9.3 अरब प्रकाश वर्ष दूर है.
वहीं आईयूसीएए में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कनक शाह ने बताया कि एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की जाने वाली दूरी को प्रकाश वर्ष कहा जाता है. यह करीब 95 खरब किलोमीटर के बराबर है.