कर्नाटक: आर के नारायण की किताब बने टीवी सीरियल 'मालगुड़ी डेज' की कहानी जब टीवी के पर्दे पर आई तो, हर किसी को इससे लगाव हो गया. मालगुडी के कई दृश्य अरासालु रेलवे स्टेशन पर फिल्माये गये थे.
अब भारतीय रेलवे स्टेशन ने कर्नाटक स्थित रेलवे स्टेशन अरिसमाला रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मालगुडी रेलवे स्टेशन रखने का निर्णय लिया है. इस प्रोजेक्ट में 1.3 करोड़ का खर्चा आएगा.
दरअसल, इस जगह पर मालगुडी के कई दृश्य फिल्माए गए हैं और रेलवे शंकर नाग को श्रद्धाजंली देने के खातिर ऐसा किया जा रहा है.
कलाकार जॉन देवराज, जो इस परियोजना के प्रभारी हैं ने कहा कि मालगुडी के काल्पनिक स्टेशन को जीवित करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतें हैं.