दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय रेलवे ने डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन चलाने का बनाया विश्व रिकॉर्ड - डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन

भारतीय रेल ने डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन चलाने का नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे ने पहली बार डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन को OHE इलेक्ट्रिफाइड सेक्शन में सफलतापूर्वक चला कर नया कीर्तिमान बनाया है. यह पूरी दुनिया में अपनी तरह की पहली उपलब्धि है.

double stack container train
डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन

By

Published : Jun 13, 2020, 1:53 AM IST

नई दिल्ली : भारतीय रेल ने इलेक्ट्रिक जोन में डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन चलाने का विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि रेलवे ने पहली बार डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन को उच्च OHE इलेक्ट्रिफाइड सेक्शन में सफलतापूर्वक चला कर नया कीर्तिमान बनाया है.

यह पूरी दुनिया में अपनी तरह की पहली उपलब्धि है और इससे महत्वाकांक्षी मिशन ग्रीन इंडिया को भी बढ़ावा मिलेगा. नई तकनीक के विकास के साथ भारतीय रेलवे उच्च ओएचई क्षेत्र में उच्च पैन्टग्रैफ के साथ डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन चलाने वाला पहला रेलवे बन गया है.

रेलवे ने यह परीक्षण 10 जून, 2020 को गुजरात के पालनपुर और बोटाद स्टेशनों के बीच सफलतापूर्वक किया था. डबल स्टैक कंटेनर ट्रेन के संचालन से माल ढुलाई के कार्यों में गति आएगी. यह तकनीक माल ढुलाई को अनुकूल और सुगम बनाने के लिए विकसित की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details