दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय रेल में पहली बार 'बैग्स ऑन व्हील्स' सेवा की शुरुआत होगी - bags on wheels service

रेलवे स्टेशनों पर अपना सामान ले जाना आसान होने जा रहा है. भारतीय रेलवे का शहर डिवीजन जल्द ही यात्रियों के लिए यात्रा को आसान बनाते हुए एक एप्लिकेशन-आधारित बैग-ऑन-व्हील (BOW) सेवा प्रदान करेगा. यह भारतीय में रेलवे यात्रियों के लिए अपनी तरह की पहली सुविधा होगी. दिल्ली डिवीजन ने हाल ही में एक निजी फर्म को अपनी नई नवोन्मेष गैर-किराया राजस्व विचार योजना के तहत सेवाएं प्रदान करने के लिए एक अनुबंध दिया.

भारतीय रेल में पहली बार 'बैग्स ऑन व्हील्स' सेवा की शुरूआत होगी
भारतीय रेल में पहली बार 'बैग्स ऑन व्हील्स' सेवा की शुरूआत होगी

By

Published : Oct 23, 2020, 12:34 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 3:10 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि 'रेलवे नित नए उपायों से राजस्व को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. इसी दिशा में कार्य करते हुए दिल्ली मंडल ने हाल ही में गैर-किराया-राजस्व अर्जन योजना (एनआईएनएफआरआईएस) के अंतर्गत ऐप आधारित 'बैग्स ऑन व्हील्स सेवा' के लिए ठेका प्रदान करके मील का पत्थर स्थापित किया है. भारत रेल पर रेलयात्रियों के लिए यह अपनी तरह की पहली सेवा होगी.

बीओडब्ल्यू ऐप (एंड्रॉयड और आई फोन उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा) के द्वारा रेलयात्री अपने सामान को अपने घर से रेलवे स्टेशन तक लाने अथवा रेलवे स्टेशन से घर तक पहुंचाने के लिए अनुरोध करेंगे. यात्री का सामान सुरक्षित तरीके से लेकर रेलयात्री के बुकिंग विवरण के अनुसार उसके कोच या घर तक पहुंचाने का कार्य ठेकेदार द्वारा किया जाएगा.

नाम मात्र के शुल्क पर रेलयात्रियों को सामान की डोर-टू-डोर सेवा फर्म द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी और यात्री के घर से उसका सामान रेलगाड़ी में उसके कोच तक अथवा उसके कोच से उसके घर तक सुगमता से पहुंचाया जाएगा. यह सेवा रेलयात्रियों विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग जनों और अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी.

पढ़ें :बुलेट ट्रेन परियोजना : एलएण्डटी बनी सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी

इस सेवा की खास खूबी यह है कि सामान की सुपुर्दगी रेलगाड़ी के प्रस्थान से पहले सुनिश्चित की जाएगी. इसके फलस्वरूप यात्री कोच तक सामान लाने या ले जाने की परेशानी से मुक्त हो एक अलग ही प्रकार की यात्रा का अनुभव करेंगें. शुरुआत में यह सेवा नई दिल्ली, दिल्ली हजरत निजामुद्दीन, दिल्ली छावनी, दिल्ली सराय रोहिला, गाजियाबाद और गुडगांव रेलवे स्टेशनों से चढ़ने वाले रेलयात्रियों के लिए उपलब्ध होगी.

इस सेवा से न केवल यात्री लाभान्वित होंगे बल्कि रेलवे को भी सालाना 50 लाख रुपये के गैर किराया राजस्व की प्राप्ति के साथ ही साथ में एक वर्ष की अवधि के लिए 10 फीसदी की हिस्सेदारी भी प्राप्त होगी. भारतीय रेलवे के यात्रियों ने अब तक पैलेस ऑन व्हील्स सेवा का आनंद उठाया है, अब वे बैग्स ऑन व्हील्स सेवा का भी आनन्द ले सकेंगे.

Last Updated : Oct 23, 2020, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details