दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय रेलवे ने भी बंद किया समझौता एक्सप्रेस का परिचालन - जम्मू कश्मीर अनुच्छेद 370 पाकिस्तान की बौखलाहट

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावाधानों को हटाए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस बंद कर दी थी. भारत ने भी अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा तक समझौता एक्सप्रेस सेवा बंद करने का निर्णय लिया है. पढ़ें क्या है पूरा मामला....

समझौता एक्सप्रेस

By

Published : Aug 11, 2019, 7:49 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 4:36 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि उसने अपनी अंतरराष्ट्रीय सीमा तक समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया है. इससे कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में ट्रेन की सेवाएं रोक दी थी.

भारतीय रेलवे रविवार को दिल्ली से अटारी और अटारी से दिल्ली के बीच इस ट्रेन का परिचालन करता था जबकि पाकिस्तान में यह ट्रेन लाहौर से अटारी के बीच चलाई जाती थी. यात्री अटारी स्टेशन पर ट्रेन बदलते थे.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा, 'लाहौर और अटारी के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस 14607/ 14608 को रद्द किए जाने के पाकिस्तान के फैसले के परिणामस्वरूप.. दिल्ली से अटारी के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 14001/14002 भी रद्द की जाती है.'

अधिकारियों ने बताया कि रविवार की सेवा के लिए दो यात्रियों ने टिकट बुक कराये थे.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर : बकरीद से पहले कड़ी सुरक्षा, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील

जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा वापस ले लेने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के सरकार के फैसले के बाद दोनों पड़ोसी देशों में तनाव बढ़ने के बीच पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस और थार एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया था.

Last Updated : Sep 26, 2019, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details