नई दिल्ली : कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक सभी पैसेंजर ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है. वहीं महाराष्ट्र की मुंबई लोकल का भी संचालन रद कर दिया गया है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता मेट्रो को भी 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है.
वहीं, आज कैबिनेट सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ कोरोना वायरस स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा के बाद फैसला लिया गया है कि गैर आवश्यक यात्री परिवहन की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि 75 जिलों में केवल आवश्यक सेवाओं की अनुमति दी जाएगी. इन 75 जिलों में कोरोना वायरस के मामलों का पुष्टि हुई थी.