दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत ने रद्द किया समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन

भारतीय रेलवे ने भारत-पाकिस्तान के आपस में बढ़ते तनाव के बीच समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को तीन मार्च से अगली सूचना मिलने तक रद्द कर दिया.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 28, 2019, 11:47 PM IST

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के आपस में बढ़ते तनाव के बीच भारतीय रेलवे ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को तीन मार्च से अगली सूचना मिलने तक रद्द कर दिया है. नॉर्दर्न रेलवे के पीआरओ ने इस बात की जानकारी दी.

समझौता एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन रद्द

गौरतलब है कि बीते रोज ही भारतीय रेलवे ने कहा था कि समझौता एक्सप्रेस ट्रेन अपने तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से भारत के अटारी तक चलेगी. रेलवे ने ये बात पाकिस्तान में वाघा से लाहौर तक समझौता एक्सप्रेस की यात्रा निलंबित करने की रिपोर्टों के मद्देनजर कही थी.

सुनें नॉर्दर्न रेलवे के पीआरओ से हुई बातचीत.

पढ़ें:IAF, नेवी और थल सेना की साझा प्रेस वार्ता में पाक बेनकाब !

बता दें, दिल्ली और अटारी के बीच यह ट्रेन व्यावसायिक रूप से किसी स्टेशन पर नहीं रुकती. गौरतलब है, पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ पर भयावह हमले के बाद इसमें सवार होने वाले लोगों की संख्या में जबरदस्त गिरावट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details