दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीलंका में भारतीय फोटो पत्रकार गिरफ्तार

श्रीलंका में ईस्टर बम धमाकों के संबंध में समाचार संकलन के लिये आये एक भारतीय फोटो पत्रकार को गिरफ्तार किया. अधिक जानकारी के लिये पढ़ें पूरी खबर......

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 3, 2019, 8:07 AM IST

कोलंबो: श्रीलंका में पुलिस ने भारत में रहने वाले एक फोटो पत्रकार को स्कूल में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यह पत्रकार यहां ईस्टर रविवार बम धमाकों के संबंध में समाचार संकलन के लिए आया था.
पुलिस ने बताया कि नयी दिल्ली से रायटर संवाद समिति के लिए काम करने वाले सिद्दीकी अहमद दानिश को कथित तौर पर नेगोम्बो के एक स्कूल में जबर्दस्ती घुसने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. सिद्दीकी स्कूल प्रशासन से बात करना चाहता था.

सिद्दीकी को नेगाम्बो की अदालत ने 15 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया है.

पढ़ें:अवैध वीजा रखने के आरोप में श्रीलंका में दो भारतीय गिरफ्तार

इससे पहले भी श्रीलंका में रहने के दौरान यहां के आव्रजन कानूनों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

वेलीकाडा थाने के अधिकारियों के हवाले से एक अखबार ने यह खबर दी थी, जिसके मुताबिक दो भारतीय, जिनकी उम्र 28 और 32 साल है, उन्हें राजागिरिया इलाके से गिरफ्तार किया गया. इनके पास वैध वीजा नहीं था.

गौरतलब है कि देश में ईस्टर के मौके पर 21 अप्रैल को तीन चर्च और तीन होटलों में जबरदस्त धमाके हुए जिसमें 359 लोग मारे गये थे. जबकि 500 अन्य घायल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details