टोहाना/फतेहाबाद : यूएनओ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हेल्थ डिजाइन प्रतियोगिता में भारतीय मूल की अंजलि राज ने इतिहास रचा है. करीब एक हजार प्रतिभागियों को पीछे कर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हेल्थ डिजाइन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ डिजाइन बनाया है. अब उनका बनाया डिजाइन स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत बटन और टी-शर्ट पर इस्तेमाल होगा.
हिसार की रहने वाली हैं अंजलि राज
अंजलि राज मूलरूप से हरियाणा के हिसार के अग्रोहा की निवासी हैं. उनके पिता राजेंद्र पिछले काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में अध्यापन का कार्य कर रहे हैं. करीब चार साल पहले अंजलि व उनकी मां को भी ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता मिल गई थी. अंजली राज ऑस्ट्रेलिया में कक्षा आठवीं की छात्रा हैं.
वो टोहाना में अपने चाचा के पास आई हैं. यहां पर अंजलि राज का जोरदार स्वागत किया गया. अंजलि राज की इस उपलब्धि पर परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.