दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा की बेटी अंजलि का कमाल, UN के स्वास्थ्य कार्यक्रमों में छपेगा डिजाइन किया लोगो - Indian bags UNO competition

यूएनओ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हेल्थ डिजाइन प्रतियोगिता में भारतीय मूल की अंजलि राज ने इतिहास रचा है. करीब एक हजार प्रतिभागियों के डिजाइनों में उनका डिजाइन सर्वश्रेष्ठ चुना गया है. अब उनका बनाया डिजाइन स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत बटन और टी-शर्ट पर इस्तेमाल होगा.

International health design competition
डिजाइन फोटो

By

Published : Jan 9, 2020, 1:20 PM IST

टोहाना/फतेहाबाद : यूएनओ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हेल्थ डिजाइन प्रतियोगिता में भारतीय मूल की अंजलि राज ने इतिहास रचा है. करीब एक हजार प्रतिभागियों को पीछे कर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हेल्थ डिजाइन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ डिजाइन बनाया है. अब उनका बनाया डिजाइन स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत बटन और टी-शर्ट पर इस्तेमाल होगा.

हिसार की रहने वाली हैं अंजलि राज
अंजलि राज मूलरूप से हरियाणा के हिसार के अग्रोहा की निवासी हैं. उनके पिता राजेंद्र पिछले काफी समय से ऑस्ट्रेलिया में अध्यापन का कार्य कर रहे हैं. करीब चार साल पहले अंजलि व उनकी मां को भी ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता मिल गई थी. अंजली राज ऑस्ट्रेलिया में कक्षा आठवीं की छात्रा हैं.

ईटीवी भारत रिपोर्ट

वो टोहाना में अपने चाचा के पास आई हैं. यहां पर अंजलि राज का जोरदार स्वागत किया गया. अंजलि राज की इस उपलब्धि पर परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया.

यूनएनओ अपने हेल्थ प्रोग्राम के लिए बटन और टी-शर्ट पर अंजलि के डिजाइन को प्रिंट करवाएगा. अंजलि राज की इस उपलब्धि को देखते हुए यूएनओ ने उन्हे इंस्पायर यूथ का खिताब देते हुए यूएनओ के मुख्यालय में बोलने का मौका भी दिया.

ये भी पढ़ें- हिंसा के विरोध में जेएनयू छात्रसंघ और शिक्षकों का मार्च, पुलिस तैनात

बता दें कि अंजलि ने अपनी चौथी कक्षा तक की पढ़ाई अपने चाचा के पास ही पूरी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details