श्रीनगर : पूरे देश में लॉकडाउन के बीच भारतीय नौसेना के मार्कोस कमांडो जम्मू कश्मीर के वातलाब सेक्टर पहुंचे. यहां जवानों ने वुलर झील के मछुआरा समुदाय को कोविड-19 के बारे में जागरूक किया. इसके साथ ही उन्होंने जरूरतमंदों को राशन भी बांटा.
गौरतलब है कि लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों पर देखने को मिल रहा है. क्योंकि ये ऐसे लोग हैं जो जीवन यापन के लिए रोज मिलने वाले पैसे पर निर्भर रहते हैं. लेकिन देश में सभी जगहों के बंद हो जाने से लोगों को खाने पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
देश में कई ऐसी जगहें हैं, जहां लोगों को इस खतरनाक वायरस के परिणामों का दूर दूर तक अंदेशा नहीं है. ऐसे में भारतीय नौसेना का यह कदम वाकई में सराहनीय है. नौसेना के जवान इन मछुआरों से बातचीत कर इन्हें जागरूक कर रहे हैं.