नई दिल्ली : पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन से टकराव के बीच भारतीय नौसेना के युद्धपोतों के एक बेड़े ने परमाणु क्षमता से लैस यूएसएस निमित्ज की अगुआई में अमेरिकी नौसेना के एक समूह के साथ अंडमान निकोबार द्वीप समूह तट के पास सोमवार को सैन्य अभ्यास किया.
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना के चार अग्रणी युद्धपोतों ने 'पासेक्स' अभ्यास में हिस्सा लिया. यह सैन्य अभ्यास ऐसे वक्त हुआ जब अमेरिकी कैरियर स्ट्राइक ग्रुप दक्षिण चीन सागर से होते हुए हिंद महासागर क्षेत्र होकर गुजर रहा था.
यूएसएस निमित्ज दुनिया का सबसे बड़ा युद्धपोत है और दोनों सेनाओं के बीच इस अभ्यास की अहमियत इसलिए बढ़ गई है क्योंकि यह ऐसे वक्त हुआ है जब पूर्वी लद्दाख और दक्षिण चीन सागर में चीन की सेना आक्रामक रुख अपनाए हुए है.
भारत ने पिछले महीने जापान की नौसेना के साथ भी इसी तरह का अभ्यास किया था.