दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौसेना के बेड़े में शामिल होंगी 38 ब्रह्मोस मिसाइलें, जल्द मिलेगी मंजूरी - ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल को पहले से ही तीनों सेनाएं इस्तेमाल कर रही हैं. भारतीय नौसेना ने 38 और मिसाइलों का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव रखा है. नौसने इन मिसाइलों को निर्माणाधीन विशाखापट्टनम श्रेणी के युद्धपोतों पर लगाएगी.

brahmos missiles
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Dec 15, 2020, 10:27 PM IST

नई दिल्ली : युद्धपोतों की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए भारतीय नौसेना ने 38 ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का अधिग्रहण करने का प्रस्ताव रखा है. इन मिसाइलों को मारक क्षमता 450 किलोमीटर होगी.

इन मिसाइलों को भारतीय नौसेना के निर्माणाधीन विशाखापट्टनम श्रेणी के युद्धपोतों पर लगाया जाना है. यह भविष्य में नौसेना में शामिल होंगे.

सरकार के सूत्र ने बताया कि सरकार 1800 करोड़ रुपये के इस प्रस्ताव को जल्द मंजूरी दे सकती है. ब्रह्मोस युद्धपोतों का मुख्य हथियार होगा और समुद्री बल के कई युद्धपोत पहले से ही इससे लैस हैं.

पढ़ें-निर्यात के लिए तैयार है ब्रह्मोस मिसाइल, कई देश दिखा रहे रुचि : डीआरडीओ प्रमुख

भारतीय नौसेना ने युद्धपोत आईएनएस चेन्नई से ब्रह्मोस को दागा था. भारत इस मिसाइल का निर्यात करने के लिए भी बाजार तलाश रहा है. 90 के दशक के अंत में भारत और रूस ने ब्रह्मोस पर साथ में कम करना शुरू किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details