नई दिल्ली: भारतीय नौसेना आज 48वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पीएम मोदी ने नौसैनिकों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह समेत अन्य सैन्य अधिकारियों ने नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
राष्ट्रपति कोविंद के कार्यालय से जारी ट्वीट में लिखा गया, 'देश को सभी सैनिकों की प्रतिबद्धता पर गर्व है.'
उपराष्ट्रपति नायडू ने नौसैनिकों के अदम्य साहस और पराक्रम को सराहनीय बताते हुए बुधवार को नौसेना दिवस के अवसर पर शुभकामनायें व्यक्त की.
नायडू ने ट्वीट किया, 'नौसेना दिवस के अवसर पर नौसैनिकों, अधिकारियों, उनके परिजनों तथा भूतपूर्व नौसैनिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आप देश की सागर सीमाओं और सागर संपदा के सजग प्रहरी हैं.'