दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नौसेना दिवस : वॉर मेमोरियल पर सैनिकों को श्रद्धांजलि, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, और PM मोदी ने दीं शुभकामनाएं

आज भारतीय नौसेना दिवस है. इस मौके पर तीनों सेनाओं के प्रमुख नई दिल्ली स्थित वॉर मेमोरियल गए और सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पीएम मोदी ने नौसैनिकों को शुभकामनायें दी. जानें पूरा विवरण...

By

Published : Dec 4, 2019, 8:51 AM IST

Updated : Dec 4, 2019, 5:56 PM IST

etvbharat
नौसेना दिवस

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना आज 48वां स्थापना दिवस मना रही है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पीएम मोदी ने नौसैनिकों को शुभकामनाएं दी. इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह समेत अन्य सैन्य अधिकारियों ने नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

नौसेना दिवस पर नेशनल वॉर मेमोरियल में कार्यक्रम

राष्ट्रपति कोविंद के कार्यालय से जारी ट्वीट में लिखा गया, 'देश को सभी सैनिकों की प्रतिबद्धता पर गर्व है.'

नौसेना दिवस पर राष्ट्रपति कार्यालय का ट्वीट

उपराष्ट्रपति नायडू ने नौसैनिकों के अदम्य साहस और पराक्रम को सराहनीय बताते हुए बुधवार को नौसेना दिवस के अवसर पर शुभकामनायें व्यक्त की.

नायडू ने ट्वीट किया, 'नौसेना दिवस के अवसर पर नौसैनिकों, अधिकारियों, उनके परिजनों तथा भूतपूर्व नौसैनिकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. आप देश की सागर सीमाओं और सागर संपदा के सजग प्रहरी हैं.'

उपराष्ट्रपति सचिवालय का ट्वीट

आंतरिक विपत्ति के समय भी राहत कार्यों में नौसेना के उल्लेखनीय योगदान का जिक्र करते हुए नायडू ने कहा, 'आपदा के समय में भी राहत और पुनर्वास कार्य में आपकी भूमिका सराहनीय रही है. आपकी राष्ट्र निष्ठा प्रेरणा का स्रोत है.'

ये भी पढ़ें: 48वां भारतीय नौसेना दिवस : देखें ईटीवी भारत की विशेष प्रस्तुति

पीएम मोदी ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से नौसेना दिवस की शुभकामनाएं दी.

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी नौसेना दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा, 'अपने अदम्य साहस और पराक्रम से देश को सुरक्षित बनाने वाले सभी नौसैनिकों को हार्दिक शुभकामनाएं. नौसेना पर हमें नाज़ है.'

Last Updated : Dec 4, 2019, 5:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details