नई दिल्ली : नौसेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह 17 से 20 फरवरी तक म्यामांर की यात्रा पर हैं. इस यात्रा का उद्देश्य भारत और म्यामांर के बीच द्विपक्षीय समुद्री संबंधों को मजबूत करना और आगे बढ़ाना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अपनी यात्रा के दौरान एडमिरल सिंह म्यामांर नौसेना के सी-इन-सी एडमिरल टिन आंग सान के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे और वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लिंग, सी-इन-सी रक्षा सेवा, और अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात भी करेंगे.