भुवनेश्वर: चक्रवाती तूफान फानी ओडिशा के पुरी तट से टकरा गया है. फानी के पहुंचने के बाद पुरी में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. चक्रवात के मद्देनजर प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा दिया है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने राहत दलों को राज्य में तैनात किया है.
राहत और बचाव के लिए ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, अंडमान, झारखंड और केरल में NDRF की कई टीमों की तैनाती की गई है. फानी को देखते हुए 34 राहत दलों और 3 तटरक्षक पोतों को राहत कार्य के लिए तैनात किया गया है.
इसके अलावा राहत के लिए 4 हेलिकॉप्टर और 13 नेवी एयर क्राफ्ट को भी राहत और बचाव काम के लिए रखा गया है.