नई दिल्ली: सैन्य कार्यक्रम के तहत भारतीय नौसेना का पोत फ्रांस के रीयूनियन द्वीप पर पहुंच गया है. यह यात्रा समुद्री तैनाती के संबंध में भारतीय नौसेना की मौजूदा गतिविधि के अंग के रूप में है. अफ्रीका, यूरोप और रूस के तैनाती के लिए भारतीय नौसेना का पोत तरकश तीन दिवसीय यात्रा के लिए गया है.
गौरतलब है कि आईएनएस तरकश भारत का अग्रिम मोर्चे का युद्धपोत है, जो हथियारों और सेंसर की बहुमुखी रेंज से लैस है. यह जहाज भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है.