दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांग्लादेश मेडिकल कॉलेज में भारतीय छात्रा की मौत, शव लेकर विमान भारत के लिए रवाना - जम्मू कश्मीर

बांग्लादेश में मेडिकल की पढ़ाई करने वाली एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई. छात्रा के शव को भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है.

कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Apr 15, 2019, 9:27 AM IST

Updated : Apr 15, 2019, 10:03 AM IST

ढाका: बांग्लादेश में जम्मू-कश्मीर की रहने वाली एक लड़की की दौरा पड़ने से मौत हो गई. छात्रा यहां एक निजी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही थी. भारतीय लड़की के शव को एक विमान से ढाका से भारत लाया जा रहा है.

एक बांग्लादेशी न्यूज चैनल के मुताबिक, बांग्लादेश के गाजीपुर जिले में तैरून्नेसा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (टीएमएमसी) के छात्रावास में दौरा पड़ने से एक भारतीय लड़की की मौत हो गई.

पढ़ें:महाराष्ट्र में वरिष्ठ पत्रकार ने की आत्महत्या, पुलिस ने किया केस दर्ज

बता दें, छात्रा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले की रहने वाली थी. छात्रा का नाम कुरतुल आइन बताया गया है. वह एमबीबीएस चौथे वर्ष की छात्रा थी.

इस संबंध में यहां स्थित भारतीय उच्चायोग ने रविवार को कहा कि कुरतुल के परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है. एयर इंडिया का एक विमान एआई 229 उसका शव लेकर ढाका से रवाना हुआ है.

इस घटना के संबंध में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि कुरतुल आइन के परिवार वोलों से संपर्क किया जा रहा है.

सुषमा स्वराज द्वारा किया गया ट्वीट.
Last Updated : Apr 15, 2019, 10:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details