चेन्नई : श्रीलंकाई नौसेना ने चार भारतीय मछुआरों को हिरासत में लिया है. ये सभी मछुआरे रविवार को श्रीलंकाई समुद्री क्षेत्र में पाए गए थे.
श्रीलंकाई नौसेना ने चार भारतीय मछुआरों हिरासत में लिया - श्रीलंकाई नौसेना
श्रीलंकाई नौसेना ने चार भारतीय मछुआरों हिरासत में लिया है. पकड़े गए सभी मछुआरे पुडुक्कोट्टई के जगतपट्टिनम शहर के हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
कॉन्सेप्ट इमेज
पकड़े गए सभी मछुआरे पुडुक्कोट्टई के जगतपट्टिनम शहर के हैं. उन्हें कांकेनसांथुरई नौसैनिक अड्डे पर ले जाया गया है.
मामले की जांच जारी है. सूचना के अनुसार मछुआरों की नौकाओं को जब्त कर लिया गया है.
Last Updated : Jan 19, 2020, 10:18 PM IST