दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन ने भारत भेजीं तीन लाख अतिरिक्त त्वरित एंटीबॉडी जांच किट: भारतीय राजदूत - आरएनए एक्सट्रैक्शन किट

भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अभी तक भारत में संक्रमितों की संख्या पंद्रह हजार के पार कर चुकी है.जानकारों का मानना है कि जो देश जितना ज्यादा टेस्ट पे जोर देगा, वह उतना ही जल्दी इस वायरस पर काबू पा सकेगा. इसको ध्यान में रखकर भारत ने चीन से तीन लाख एंटीबॉडी जांच किट मंगाया है.जिससे इस संक्रमण की पहचान करने में तेजी आ सके.

etvbharat
प्रतीकात्मक चित्र

By

Published : Apr 19, 2020, 1:47 PM IST

बीजिंग: चीन ने कोविड-19 की तेजी से जांच करने के लिये उपयोग में लाई जाने वाली तीन लाख अतिरिक्त त्वरित एंटीबॉडी जांच किट भारत भेजी है. चीन के गुआंग्झू शहर से इनकी आपूर्ति की गई.

चीन में नियुक्त भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने बताया कि चीनी शहर गुआंग्झू से विमान के जरिए लगभग तीन लाख त्वरित एंटीबॉडी जांच किट राजस्थान और तमिलनाडु भेजी गई हैं.

भारत के राजदूत विक्रम मिसरी का ट्वीट

मिसरी ने ट्वीट किया, 'लगभग तीन लाख त्वरित एंटीबॉडी जांच किट एअर इंडिया के विमान द्वारा गुआंग्झू से भेजी गई हैं. इनकी आपूर्ति राजस्थान और तमिलनाडु में की जाएगी. गुआंग्झू में हमारी टीम ने बढ़िया काम किया.' उन्होंने बताया कि भेजी गई 6.50 लाख एंटीबॉडी जांच किट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट के अतिरिक्त यह नई खेप भेजी गई है.

देश में कोरोना वायरस की जांच के लिए उपकरणों की कमी न हो, इसलिए भारत चीन से चिकित्सीय सामग्री खरीद रहा है.

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 15 हजार के पार, मुंबई और दिल्ली में नए मामले

त्वरित एंटी बॉडी जांच किट केवल 15 मिनट में ही परिणाम बता देती है. यह रक्त के नमूनों की जांच से ही यह बता देती है कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं.

भारत में शनिवार शाम तक कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 509 और संक्रमित लोगों की संख्या 14,792 तक पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details