बीजिंग: चीन ने कोविड-19 की तेजी से जांच करने के लिये उपयोग में लाई जाने वाली तीन लाख अतिरिक्त त्वरित एंटीबॉडी जांच किट भारत भेजी है. चीन के गुआंग्झू शहर से इनकी आपूर्ति की गई.
चीन में नियुक्त भारत के राजदूत विक्रम मिसरी ने बताया कि चीनी शहर गुआंग्झू से विमान के जरिए लगभग तीन लाख त्वरित एंटीबॉडी जांच किट राजस्थान और तमिलनाडु भेजी गई हैं.
मिसरी ने ट्वीट किया, 'लगभग तीन लाख त्वरित एंटीबॉडी जांच किट एअर इंडिया के विमान द्वारा गुआंग्झू से भेजी गई हैं. इनकी आपूर्ति राजस्थान और तमिलनाडु में की जाएगी. गुआंग्झू में हमारी टीम ने बढ़िया काम किया.' उन्होंने बताया कि भेजी गई 6.50 लाख एंटीबॉडी जांच किट और आरएनए एक्सट्रैक्शन किट के अतिरिक्त यह नई खेप भेजी गई है.