दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूनिसेफ सम्मेलन में भारत का पाक को करारा जवाब - भाजपा के संजय जायसवाल का पाक को जवाब

यूनिसेफ सम्मेलन में भारतीय संसदीय शिष्टमंडल ने कश्मीर मुद्दा उठाने के पाकिस्तानी प्रयास को विफल किया है. पाकिस्तान ने यूनिसेफ के सम्मेलन में कश्मीर के मुद्दे को उठाने की कोशिश की. इसपर भारतीय सांसदों के शिष्टमंडल ने पाक को करारा जवाब देकर पाक की कोशिश को नाकाम कर दिया.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

By

Published : Sep 4, 2019, 10:22 AM IST

Updated : Sep 29, 2019, 9:34 AM IST

नई दिल्लीः भारतीय सांसदों के एक शिष्टमंडल ने यूनिसेफ के सम्मेलन में पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाने की कोशिश मंगलवार को विफल कर दिया.

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और भाजपा के संजय जायसवाल ने श्रीलंका में आयोजित यूनिसेफ सम्मेलन में पाकिस्तानी शिष्टमण्डल के प्रयास को नाकाम कर दिया.

गौरव गोगोई द्वारा साझा वीडियो

गोगोई ने पाकिस्तानी शिष्टमण्डल द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाए जाने की कोशिश किेए जाने पर उन्होंने न सिर्फ टोका, बल्कि पाकिस्तान में ईशनिंदा कानून, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार सहित कई मुद्दों के साथ पलटवार भी किया.

पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में महज दर्जन भर पुलिस थाना क्षेत्रों में निषेधाज्ञा : जावड़ेकर

भाजपा के संजय इसपर जायसवाल कहते हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है.

गोगोई ने कहा कि भारत एक जीवंत और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है तथा पाकिस्तान को अपनी समस्याओं की ओर ध्यान देना चाहिए.

गोगोई द्वारा जारी एक वीडियो में उन्होंने कहा, 'जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है. इस विषय पर सत्तापक्ष, विपक्ष और यहां की जनता की आवाज सुनी जाएगी, लेकिन किसी तीसरे देश खासकर पाकिस्तान को इस विषय में बोलने का कोई अधिकार नहीं है. कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में पारित प्रस्ताव में भी इसी बिंदु पर जोर दिया गया था.'

Last Updated : Sep 29, 2019, 9:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details