अहमदाबाद :भारतीय तटरक्षकों ने गुजरात के तट के पास अरब सागर में डूब रहे एक मालवाहक जहाज के चालक दल के 12 सदस्यों को डूबने से बचा लिया. जहाज शनिवार को गुजरात के मुंद्रा से 905 टन चावल और चीनी लेकर अफ्रीकी देश जिबूती जा रहा था.
गुजरात : डूबते मालवाहक जहाज के 12 क्रू मेंबर को बचाया गया - डूबते जहाज को बचाया
भारतीय तटरक्षक ने गुजरात के तट के पास समुद्र में डूब रहे एक मालवाहक जहाज के चालक दल के 12 सदस्यों को बचाया लिया. यह जहाज शनिवार को गुजरात के मुंद्रा से 905 टन चावल और चीनी लेकर अफ्रीकी देश जिबूती जा रहा था.
भारतीय तटरक्षक
भारतीय तटरक्षक के अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को रात लगभग नौ बजे तटरक्षकों को सूचना मिली कि ओखा तट से लगभग 10 समुद्री मील दूर एमएसवी कृष्णा सुदामा जहाज में पानी भर रहा है.
तटरक्षक जहाज सी-411 डूब रहे जहाज के पास पहुंचा. वहां उन्होंने डूब रहे मालवाहक जहाज के चालक दल के 12 सदस्यों को निकाल लिया. तटरक्षक पोत ने सभी 12 सदस्यों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में बचाया.
Last Updated : Sep 27, 2020, 7:04 PM IST