अहमदाबाद : भारतीय तटरक्षक (ICG) दल ने हादसे का शिकार हुए व्यापारी टैंकर एमटी रीम से गुरुवार को पूर्वाह्न भारतीय चालक दल के 13 सदस्यों को बचा लिया. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
जानकारी के मुताबिक जहाज ईरान के बसरा से भारत के हजीरा आ रहा था. यह जगह गुजरात के ओखा से लगभग 210 समुद्री मील की दूरी पर है. टैंकर ने इंजन के कमरे में बाढ़ की सूचना दी थी और तेजी से डूब रहा था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई कोस्ट गार्ड के कंट्रोल रूम में सुबह आठ बजे सूचना मिली थी कि एक जहाज डूब रहा है. इसके बाद समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC) मुंबई की टीम हरकत में आई. उसने जहाज और एमआरसीसी कराची से सम्पर्क स्थापित किया क्योंकि जहाज तब पाकिस्तान खोज और बचाव क्षेत्र के अंदर 90 समुद्री मील की दूरी पर था.