दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय तटरक्षक बल के तलाशी अभियान में 1.32 करोड़ के 88 पैकेट चरस बरामद - ड्रग डिटेक्शन किट

भारतीय तटरक्षक बल ने गुजरात के जखाऊ द्वीप के पास तलाशी अभियान चलाया, जिसमें 88 पैकेट चरस बरामद की.

चरस के 88 पैकेट बरामद
चरस के 88 पैकेट बरामद

By

Published : Jun 23, 2020, 7:55 PM IST

अहमदाबाद : भारतीय तटरक्षक बल ने गश्त के दौरान चरस के 88 पैकेट बरामद किए. तटरक्षक बल ने संदेह के आधार पर एक तलाशी अभियान 17, 21 और 22 जून को जखाऊ (गुजरात) के पास के द्वीपों पर चलाया था. तलाशी अभियान के दौरान कुछ पैकटों की बरामदगी हुई.

ड्रग डिटेक्शन किट से जब परीक्षण किया गया तो इसमें चरस होने की पुष्टि हुई. प्रतिकूल मौसम के बावजूद होवरक्राफ्ट की महिला कप्तान के नेतृत्व में टीम ने रबर की नौकाओं में जखाऊ के करीब के द्वीपों में तलाशी अभियान चलाया था.

महिला कप्तान की साहसी टीम ने बाजार में करीब 1.32 करोड़ रुपये के 88 पैकेट चरस की बरामदगी कर एक बड़ी सफलता हासिल की.

भारतीय तटरक्षक बल ने बरामद की 88 पैकेट चरस.

चरस के पैकटों को मरीन पुलिस को सौंप दिया गया है. एजेंसियां भी जांच कर रही हैं. भारतीय तटरक्षक बल ने हाल ही में तटीय सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए जखाऊ में एक होवरक्राफ्ट स्क्वाड्रन का गठन किया था, जिसके अच्छे परिणाम आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details