दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सैनिकों की छुट्टी से वापसी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगी रेलवे - सैनिकों की छुट्टी से वापसी

भारतीय सेना के सैन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेनें चलाएगी. भारतीय रेलवे ने उत्तरी और पूर्वी सीमा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है. जानें विस्तार से...

special train by indian army
स्पेशल ट्रेनें चलाएगी भारतीय सेना

By

Published : Apr 16, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Apr 16, 2020, 7:20 PM IST

नई दिल्ली : कोविड-19 के खिलाफ देशव्यापी तालाबंदी के बीच सेना की जरूरतों के अनुसार भारतीय रेलवे ने उत्तरी और पूर्वी सीमा के लिए विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है. गुरुवार को भारतीय सेना ने बताया कि आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए दो विशेष ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया गया है.

इसके अतिरिक्त सेना रेल मंत्रालय से आने वाले हफ्तों में सैन्य जरूरतों के लिए अतिरिक्त ट्रेन के संचालन के लिए बात कर रही है.

भारतीय सेना ने कहा, 'उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर आवश्यकता से निबटने के लिए दो सैन्य विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है.' इसके साथ यह भी कहा कि दोनों ट्रेनें बेंगलुरु से शुरू होंगी. पहली ट्रेन 17 अप्रैल को रवाना होकर जम्मू पहुंचेगी और दूसरी ट्रेन 18 अप्रैल को गुवाहाटी के लिए रवाना होगी.'

भारतीय सेना द्वारा नियोजित मार्ग यह है कि पहली ट्रेन बेंगलुरु से चलेगी और बेलगाम, सिकंदराबाद व अंबाला में ठहराव लेते हुए जम्मू में इसका समापन होगा. दूसरी ट्रेन बेंगलुरु से चलेगी और बेलगाम, सिकंदराबाद, गोपालपुर, हावड़ा, न्यू जलपाईगुड़ी में रुकते हुए गुवाहाटी पहुंचेगी.

भारतीय सेना के एक सूत्र ने कहा, 'यह बेंगलुरु, बेलगाम, सिकंदराबाद और गोपालपुर में श्रेणी ए और बी के प्रशिक्षण प्रतिष्ठानों के लिए होगा. साथ ही सीमाओं पर सैन्यबल की तैनाती में मदद करेगा.'

Last Updated : Apr 16, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details