लेह : चीन का मुकाबला करने के लिए भारत द्वारा लद्दाख सेक्टर में 30,000 अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की जा रही है. इसके साथ ही चीन के आक्रामक रवैये को लेकर भारतीय सेना ने एक अहम फैसला लिया है. दरअसल, सेना ने कंपकंपाती ठंड की मार झेलने में सक्षम हजारों टेंट खरीदने का ऑर्डर दिया है.
गौरतलब है कि एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर लंबे समय तक सैनिकों की तैनाती के मद्देनजर टेंट्स की जरूरत महसूस की गई. वहीं, सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों की मानें तो चीन के साथ चल रही तनातनी के सितंबर-अक्टूबर तक जारी रहने की संभावना है.
सेना के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि भले ही चीनी सेना पीछे हट जाए, लेकिन हम भविष्य को लेकर कुछ कह नहीं सकते. इसलिए हम पूर्वी लद्दाख सेक्टर में कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए हजारों टेंट लगाने जा रहे हैं.