दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अपने सैन्य अधिकारी का शव नहीं ले गया पाक, सेना ने दिया सम्मान

भारत-पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास एक फॉरवर्ड पोस्ट पर सैन्य कार्रवाई के दौरान मारे गए सैनिक को पाकिस्तान लेकर नहीं गया. इस बात को कई साल बीत चुके हैं, लेकिन भारतीय सेना अपने विश्वास पर अडिग है और पाकिस्तानी सैनिक को खास सम्मान दिया है.

Major from Pakistan Arm
मेजर मोहम्मद शबीर खान

By

Published : Oct 17, 2020, 2:56 PM IST

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) :भारतीय सेना ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में मौजूद एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी की कब्र की मरम्मत की.

श्रीनगर की चिनार कमान ने कब्र की तस्वीर ट्विटर पर साझा की, जिसमें लिखा है सितार-ए-जुर्रत मेजर मोहम्मद शबीर खान की याद में (जिनका इंतकाल पांच मई 1972) हिजरी संवत 1630 में नौ सिख की जवाबी कार्रवाई में हुआ.

चिनार कमान ने कब्र की तस्वीर ट्विटर पर साझा की

पढ़ें:जम्मू-कश्मीर : दो दिन में सात गिरफ्तारी, भूमिगत ठिकाने का भंडाफोड़

सेना ने कहा कि शहीद सैनिक चाहे वह किसी भी देश का हो, मौत के बाद सम्मान और आदर का हकदार है और भारतीय सेना इस विश्वास के साथ खड़ी है. यह भारतीय सेना द्वारा दुनिया को संदेश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details