दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देश में आपातकाल लगाने के संदेशों को भारतीय सेना ने बताया फर्जी - कोविज 19 आपातकाल

भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर अप्रैल के मध्य में देश में आपातकाल लगाने की खबरों का खंडन किया. ऐसे संदेशों को सेना ने फर्जी करार देते हुए खारिज कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

indian army on emergency in country
सेना प्रमुख एमएम नरवणे

By

Published : Mar 30, 2020, 8:27 PM IST

नई दिल्ली : सेना ने कोरोना वायरस के मद्देनजर देश में अगले महीने आपातकाल लागू करने की संभावना से जुड़े सोशल मीडिया संदेशों को फर्जी करार देते हुए खारिज कर दिया है.

सेना के अधिकारियों ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस के मद्देनजर सेवानिवृत कर्मियों, नेशनल कैडेट कोर और राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत पंजीकृत स्वंयसेवकों की मदद लेने का कोई प्रयास नहीं किया गया है.

सेना के जन सूचना विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजीपीआई) ने ट्वीट किया, 'सोशल मीडिया पर अप्रैल के मध्य में देश में आपातकाल लगाने और नागरिक प्रशासन में मदद के लिये भारतीय सेना के सेवानिवृत्त कर्मियों, एनसीसी और एनएसएस की सहायता लेने के फर्जी और दुर्भावनापूर्ण संदेश फैलाये जा रहे हैं.'

ये भी पढ़ें :पीएम मोदी ने सामाजिक संगठनों से कहा- कोरोना पर गलत सूचना, अंधविश्वास को दूर करें

एडीजीपीआई ने ट्वीट किया, 'स्पष्ट किया जाता है कि यह पूरी तरह फर्जी हैं.' बता दें, देश में सोमवार को कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 1071 तक पहुंच गई है और 29 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details