श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले की एक छावनी में सेना के जवान ने अपनी सर्विस रायफल से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 'छठी जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फ्रेंट्री' में तैनात माखन लाल (₨40) ने शनिवार को अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर जान दे दी. वह सीमा सड़क छावनी में बतौर संतरी तैनात था.