नई दिल्ली : कोरोना वायरस से निबटने के लिए भारतीय सेना भी प्रयास कर रही है. इसी कड़ी में भारत ने मालदीव में एक केंद्र स्थापित करने की पहल की है.
कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों के संदर्भ में भारतीय सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने कहा है कि मालदीव में वायरल परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए गत 13 मार्च से ही एक टीम तैनात की गई है.
कर्नल आनंद ने बताया कि टीम में भारतीय सेना के चिकित्साकर्मी हैं, जिसमें छह डॉक्टरों और आठ पैरामेडिक्स शामिल हैं.
कोरोना वायरस की वजह से सिद्धिविनायक मंदिर में प्रवेश बंद
बता दें कि कोरोना वायरस से अब तक कुल 146 देश प्रभावित हो चुके हैं. इस महामारी से 6,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं दुनियाभर में इससे डेढ़ लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं.