जम्मू कश्मीरः भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंकियों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिखाया है. दरअसल, सेना ने कल पुंछ जिले में 120 मिमी के 9 जीवित मोर्टार के गोलों को खत्म किया.
आपको बता दें, मामला पुंछ जिले के मेंढर उप मंडल के बालकोट सेक्टर के बसोनी और बालाकोट गांव का है. यहां सेना ने आतंकियों द्वारा किए जा रहे नापाक काम को अंजाम देने से रोक लिया.