दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाक ने पुंछ में की मोर्टार से गोलाबारी, भारतीय सेना ने किया नष्ट - पाक सेना द्वारा दागे गए मोर्टार शेलस

पाकिस्तान की ओर से सोमवार को दागे गए 3 मोर्टार शेल को भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

मोर्टार शेलस को नष्ट करते सेना के जवान

By

Published : Oct 22, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 4:05 PM IST

श्रीनगर : भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ स्थित करमारा गांव में 3 मोर्टार शेल को नष्ट कर दिया. ये मोर्टार शेल सोमवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद दागे गए थे.

दरअसल, पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को फिर युद्धविराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से लगे दो सेक्टरों के रिहायशी इलाकों में मोर्टार से धुआंधार गोलाबारी की.

मोर्टार शेल को नष्ट करते सेना के जवान.

पाकिस्तानी सेना ने यह गोलाबारी भारतीय सेना की कार्रवाई के ठीक एक दिन बाद की है. दरअसल, पाकिस्तान के अकारण गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने एक बड़े जवाबी हमले में रविवार को पाकिस्तान के चार लॉन्च पैड तबाह कर दिये.

पढ़ें - पाक ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, LoC पर पुंछ में मोर्टार से की गोलाबारी

इस दौरान पाकिस्तानी सेना के 6 से 10 सैनिक और उतने ही आतंकवादी मारे गये थे.

Last Updated : Oct 22, 2019, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details