नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख सीमा मामले में लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्हें चीनी सेना की हर हरकत की खबर है. दरअसल, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने 4 मई को अपने सैनिकों को अपने क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास भेजना शुरू कर दिया था. जिसके बाद पीएम मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित सेना के अधिकारियों से इस मुद्दे पर बातचीत की.
चर्चा के दौरान पीएम मोदी को गालवान नाला के पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 के नजदीक बढ़ी चीन की गतिविधि के बारे में अवगत कराया गया.
सूत्रों के अनुसार, सेना 14 कॉर्प्स हेडक्वार्टर के माध्यम पहले दिन से ही चीनी सैना की गतिविधियों पर नजर रख रही है. इसके अलावा सेना ने उन सुझावों को भी खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि सेना की तैयारियों में कमी है, जिस कारण चीन ने लद्दाख में एलएसी के पास निर्माण करने के मौका मिल गया.