नई दिल्ली : द्वितीय विश्व युद्ध में रूस की विजय की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 24 जून को मॉस्को में रेड स्क्वायर पर सैन्य परेड होगी. इसमें भाग लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की एक त्रिकोणीय सेवा शुक्रवार को मॉस्को के लिए रवाना हुई. इंडियन आर्म्ड फोर्सेज ट्राई-सर्विस कंटिंजंट में 75 जवान शामिल हैं.
रक्षा मंत्रालय (सेना) के अतिरिक्त निदेशालय के महाप्रबंधक (सार्वजनिक सूचना) ने ट्वीट कर बताया कि 75 जवानों की टुकड़ी 24 जून 2020 को रेड स्क्वायर पर मार्च करेगी, जो कोविड चुनौतियों के लिए पूरी तरह प्रशिक्षित है.
सेना ने कहा कि त्रिकोणीय सेवा दल का नेतृत्व एक कर्नल रैंक के अधिकारी द्वारा किया जाएगा और इसमें तीनों सेवाओं के सभी रैंकों के 75 जवान शामिल होंगे.