हैदराबाद : गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़पों में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए हैं. चीन के भी कई जवानों की जान गई मगर अभी तक आंकड़ों का पता नहीं चला है. इस झड़प ने एक बार फिर से पर्वतीय युद्ध कौशल या ऊंचाई पर लड़े जाने वाले युद्ध कौशल को प्रकाश में ला दिया है. भारत का भी पर्वतीय युद्ध कौशल में एक समृद्ध इतिहास रहा है.
स्वतंत्रता से पहले रेड ईगल डिवीजन (अब 4 इन्फैंट्री डिवीजन) ने मार्च 1941 में इरीट्रिया के पहाड़ों में स्मरणीय जीत दर्ज की जब केरन में मजबूत इतालवी सेना को हराया था. इससे भी बड़ी सफलता तब मिली जब दूसरे विश्व युद्ध के दौरान भारत ने जर्मन सेनाओं के खिलाफ चलाए गए इटली के अभियान में जोरदार तरीके से भाग लिया.
पहाड़ों पर भारत की कुछ प्रमुख जीत
- 1967 में नाथू ला-चू ला में चीन के साथ झड़पें हुईं जिसमें भारतीय वीरों ने चीनी पक्ष को भारी नुकसान पहुंचाया.
- 1987 में सोमडोरींग चू की घटना.
- सियाचिन ग्लेशियर : भारतीय सेना ने सियाचिन ग्लेशियर क्षेत्र में 5,000 से अधिक मीटरों की ऊंचाई पर सैंकड़ों चौकियां स्थापित की हैं, जिसमें 6,000 से 7,000 भारतीय जवान तैनात हैं. सबसे ऊंची पोस्ट 6,749 मीटर की ऊंचाई पर है.
- सियाचिन ग्लेशियर में सैन्य ऑपरेशन : ऑपरेशन मेघदूत के जरिये भारत ने सियाचिन ग्लेशियर के पश्चिम में साल्टोरो रिज की ऊंचाइयों पर सफलतापूर्वक कब्जा कर लिया.
- ऑपरेशन राजीव : 1987 में पाकिस्तानी सैनिकों ने बिलाफोंड-ला को पार करते हुए एक पर्वत शिखर पर कब्जा कर लिया, पाकिस्तानियों ने इसे 21,000 पोस्ट की ऊंचाई पर 'क्वाड पोस्ट' नाम दिया.
- सभी बाधाओं को पार करते हुए भारतीय सेना ने चुपके से बर्फ की दीवारों पर चढ़ाई करके हाथापाई के अलावा हथगोले और संगीनों की मदद से इस पोस्ट को वापस जीत लिया. पोस्ट पर कब्जा करने में बाना सिंह ने अनुकरणीय शौर्य का परिचय दिया और इस पोस्ट को बाना पोस्ट नाम दिया गया. उन्हें परम वीर चक्र से भी सम्मानित किया गया था.
- कारगिल युद्ध 1999 : भारतीय सैनिकों और अधिकारियों ने कारगिल के द्रास में अदम्य साहस, दृढ़ता, धैर्य और बहादुरी का परिचय देते हुए कारगिल द्रास की ऊंची चोटियों पर कब्जा जमाए पाकिस्तानियों को मार भगाया.
भारतीय सेना का माउंटेन डिवीजन
- 1962 में चीनी सेना के हाथों पराजित होने के बाद भारतीय सेना ने खुद का पुनर्गठन और विस्तार किया.
- गुलमर्ग के स्की स्कूल को हाई एल्टीट्यूड वॉरफेयर स्कूल में अपग्रेड किया गया और माउंटेन डिवीजनों को स्थापित किया गया जिन्हें हाई एल्टीट्यूड क्षेत्रों में संचालन के लिए गठित और प्रशिक्षित किया गया. इन डिवीजनों को हथियारों और उपकरणों से भी लैस किया गया. रक्षात्मक रणनीति विकसित की गई और इससे लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर हमारी स्थिति बहुत मजबूत हुई.
- भारतीय सेना दुनिया की सबसे बड़ी पर्वतीय सेना है, जिसमें 12 डिवीजन और दो लाख से अधिक सैनिक हैं.
- चीनी विशेषज्ञ भारतीय सेना की प्रशंसा करते हैं. हुआंग गुओझी, आधुनिक हथियार पत्रिका के एक वरिष्ठ संपादक और चीनी विशेषज्ञ हैं, उन्होंने कहा कि वर्तमान में दुनिया का सबसे बड़ा पर्वतीय सैन्य दल अमेरिक, रूस या यूरोप के किसी ताकतवर देश में नहीं बल्कि भारत में है.
पर्वतीय स्ट्राइक फोर्स
- पर्वतीय स्ट्राइक फोर्स को रक्षात्मक भूमिका में गठन करने का उद्देश्य ये था कि 3,488 किलोमीटर लंबी भारत-चीन सीमा पर चीन के आक्रामक व्यवहार और चीनी सेना के अतिक्रमण को रोका जाए.
- मई 2013 में डेपसांग क्षेत्र में चीनी घुसपैठ ने सरकार को मजबूर कर दिया कि पर्वतीय स्ट्राइक फोर्स मामले में तुरंत अपनी सहमति दे दें.
- 2014 में इस फोर्स का पहला डिवीजन गठित हआ और इसका गठन पूर्वी सेक्टर में हुआ.
- पश्चिम बंगाल के पानागढ़ में पर्वतीय स्ट्राइक फोर्स का मुख्यालय बनाया गया.
- 2017-18 में शुरू किये गए पठानकोट में दूसरे डिवीजन का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ. सरकार के पास धन की कमी के कारण इसे रोक दिया गया है.
पर्वतीय युद्ध की ट्रेनिंग के लिए भारत के प्रमुख प्रशिक्षण केंद्र
- हाई अल्टीट्यूड माउंटेन वारफेयर स्कूल :