नई दिल्ली : 10वीं रक्षा प्रौद्योगिकी और व्यापार पहल (DTTI) समूह की वर्चुअल बैठक 15 सितंबर को आयोजित की गई. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्रालय के सचिव राज कुमार ने की और अमेरिकी रक्षा विभाग के रक्षा सचिव एलेन एमलॉर्ड ने बैठक की सह-अध्यक्षता की.
भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच बारी-बारी से DTTI समूह की बैठकें साल में दो बार आयोजित की जाती हैं. हालांकि इस बार बैठक कोरोना वायरस महामारी के कारण वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई.
बता दें कि DTTI समूह का उद्देश्य द्विपक्षीय रक्षा व्यापार संबंधों के लिए निरंतर नेतृत्व का ध्यान केंद्रित करना और रक्षा उपकरणों के सह-उत्पादन और सह-विकास के अवसर पैदा करना है.
भूमि, नौसेना, वायु और विमान वाहक प्रौद्योगिकियों पर केंद्रित चार संयुक्त कार्य समूहों को उनके डोमेन के भीतर पारस्परिक रूप से सहमत परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए DTTI के तहत स्थापित किया गया है.
समूह ने चल रही गतिविधियों और सहयोगी अवसरों पर सह-अध्यक्षों को सूचना दी, जिसमें प्राथमिकता के आधार पर लक्षित कई निकट-अवधि की परियोजनाएं शामिल हैं.