नई दिल्ली : भारतीय और चीनी विदेश मंत्रियों के विवादित सीमा पर तनाव कम करने के लिए सहमत होने के बावजूद, दोनों देशों की सेनाएं पूर्वी लद्दाख की पैंगोंग झील के पास चार स्थानों पर राइफल रेंज (चंद कदमों की दूरी) में हैं. सेना एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
चिंता की बात यह है कि कम से कम एक जगह पर दोनों सेनाएं बिल्कुल आमने-सामने हैं. यह वही जगह है, जहां सैन्य-स्तरीय वार्ता के बाद सैनिक पीछे हटे थे. अब दोनों सेनाओं के बीच आमने-सामने की स्थिति ऐसे समय में हुई है, जब चीन की ओर से अगली वरिष्ठ सैन्य-स्तरीय वार्ता की तारीख का संकेत देना बाकी है.
सूत्र ने कहा कि इन स्थानों पर सेना और सामग्री कुछ मीटर की दूरी पर हैं. उन्होंने कहा कि वह झील के दक्षिणी किनारे पर तीन स्थानों पर तैनात हैं, जबकि उत्तर में एक स्थान पर तैनात हैं.
उत्तरी तट पर सेनाएं फिंगर-3 और फिंगर-4 के बीच एक दूसरे का सामना कर रही हैं, जहां दोनों सेनाओं द्वारा हवा में चेतावनी के तौर पर फायरिंग भी की जा चुकी है. वहीं, पैंगोंग झील के दक्षिणी किनारे पर स्पंगगुर गैप, मुखपारी और रेयांग ला में दोनों पक्ष के सैनिक कुछ मीटर की दूरी पर हैं.
यह भी पढ़ें-भारत-चीन तनाव के बीच भारतीय सेना ने तैयार कीं बोफोर्स तोपें