वाशिंगटन : भारतीय-अमेरिकी नीरा टंडन ने भारत से अमेरिका आई अपनी मां की प्ररेणादायक कहानी को मंगलवार को लोगों के साथ साझा किया.
डेलावेयर के विलमिंगटन में बाइडन के सत्ता हस्तांतरण मुख्यालय में टंडन ने कहा, नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की मां श्यामला की तरह मेरी मां माया का जन्म भी भारत में हुआ था. कई पीढ़ियों के लाखों लोगों की तरह, वह बेहतर जिंदगी की तलाश में अमेरिका आईं थी.
टंडन का जन्म मैसाचुसेट्स के बेडफोर्ड में हुआ था.
उन्होंने कहा, मैं बोस्टन उपनगर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में पली-बढ़ी. जब मैं पांच साल की थी तब मेरे माता-पिता का तलाक हो गया और मेरी मां पर दो बच्चों की जिम्मेदारी आ गई और तब उनके पास कोई नौकरी भी नहीं थी.
टंडन ने कहा, उनके पास विकल्प था कि या तो वह भारत वापस चली जाएं जहां तलाक एक कलंक था और अवसर सीमित ... या अपने अमेरिकी सपने के लिए लड़ती रहें. वह यहीं रुकी.... हम खाने के लिए फूड स्टैम्प पर निर्भर थे. हम किराया भरने के लिए सेक्शन 8 (वाउचर) पर निर्भर थे.