जोधपुर : पूर्व भारतीय राजदूत और दो अफ्रीका देशों के लिए प्रधानमंत्री के विशेष सलाहकार डॉ. दीपक वोहरा ने कहा है कि जो लोग इनका विरोध कर रहे हैं, उनमें 100 में से 99 लोगों को पता ही नहीं है कि यह कानून क्या है. वे लोग झूठी अफवाहों और गलतफहमी में आकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. तीन दिवसीय जोधपुर दौरे पर आए डॉ. वोहरा ने मीडिया से बातचीत में सीएए और एनआरसी को लेकर देश में चल रहे वर्तमान हालातों पर चर्चा की.
डॉ. वोहरा ने बताया कि वर्तमान समय में दुनिया का हर देश जानना चाहता है कि उसके नागरिक कौन हैं और कितने हैं. अमेरिका और चीन जैसे देशों में भी सिटीजनशिप होता है, जिससे उन्हें मालूम पड़ता है कि उनके देश के नागरिक कितने हैं. साथ ही अगर कोई व्यक्ति रेजिडेंट है तो उसे सिटीजनशिप में शामिल नहीं किया जाता.