दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईरान के ऊपर से नहीं गुजरेंगी भारतीय एयरलायंस

अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के बाद भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने भारतीय एयरलाइंंस को ईरान के हवाई क्षेत्र के प्रभावित हिस्से से न जाने देने का फैसला किया है. पढ़ें पूरी खबर...

कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Jun 22, 2019, 7:19 PM IST

Updated : Jun 22, 2019, 7:30 PM IST

नई दिल्ली: अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच, भारत के विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को कहा कि भारतीय एयरलाइनों ने 'ईरानी हवाई क्षेत्र के प्रभावित हिस्से' से बचने और उड़ान मार्ग को उपयुक्त ढंग से पुन:निर्धारित करने का फैसला किया है.

डीजीसीए ने ट्विटर पर कहा, 'डीजीसीए के परामर्श से सभी भारतीय एयरलाइन संचालकों ने यात्रियों के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए ईरानी हवाई क्षेत्र के प्रभावित हिस्से से बचने का फैसला किया है.'

DGCA ने दी जानकारी.

अमेरिकी विमानन नियामक, संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने शुक्रवार को एयरमैन को एक नोटिस (नोटम) जारी किया, जिसमें अग्रिम सूचना मिलने तक अमेरिका में पंजीकृत विमानों के ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर जाने पर रोक लगा दी गई.

पढ़ें-ईरान की चेतवानी: गोली चली, तो अमेरिका जल जाएगा

गौरतलब है कि क्षेत्र में सैन्य गतिविधियां तेज होने के चलते अमेरिका और ईरान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.

Last Updated : Jun 22, 2019, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details