नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने एक अमेरिकी पत्रिका में प्रकाशित उस रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान का कोई भी एफ-16 विमान लापता नहीं है. वायुसेना ने कहा कि उसने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया था जिसके सबूत उसके पास हैं.
भारतीय वायुसेना ने कहा कि 27 फरवरी को उसके मिग-21 बिसोन ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को नौशेरा सेक्टर में मार गिराया था. भारतीय बलों ने 27 फरवरी को दो अलग-अलग जगहों पर इजेक्शन होते हुए देखा जिनके बीच आठ-दस किलोमीटर की दूरी थी. इनमें से एक भारतीय वायुसेना का मिग-21 बिसोन था और एक पाकिस्तानी वायुसेना का विमान एफ-16 था.