दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू : वायुसेना अधिकारी ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की - भारतीय वायु सेना के वारंट अधिकारी

भारतीय वायु सेना के एक वारंट अधिकारी ने अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अधिकारी द्वारा खुदकुशी करने का कारण अब तक पता नहीं चल सका है. गौर हो कि भारतीय वायु सेना के एक वारंट अधिकारी ने एक शिविर में कथित तौर पर अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पढ़ें पूरी खबर...

indian-air-force-officer-dies-by-suicide-in-jammu
वायुसेना अधिकारी ने सर्विस पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या की

By

Published : Aug 23, 2020, 9:04 AM IST

श्रीनगर (जम्मू) : भारतीय वायु सेना के एक वारंट अधिकारी ने एक शिविर में कथित तौर पर अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी वारंट अधिकारी इंद्रपाल सिंह (53) ने शुक्रवार को जम्मू के बाहरी क्षेत्र स्थित वायु सैनिक केंद्र कालू चाक पर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली.

घटना के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि सिंह के सहकर्मियों ने उन्हें पास के एक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अधिकारियों ने बताया कि उनके इस कदम का कारण अभी पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

गौरतलब है कि इस महीने जम्मू क्षेत्र में पदस्थ वायु सेना कर्मियों के बीच खुदकुशी की यह दूसरी घटना है. इससे पहले आठ अगस्त को वायु सेना के एक जवान ने उधमपुर जिले में कथित तौर पर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर खुदकुशीकर ली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details