दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राफेल-तेजस ने दिखाया दम, सूर्यकिरण-सारंग टीम ने किया हवा में प्रदर्शन - भारतीय वायु सेना

Indian Air Force
भारतीय वायु सेना दिवस

By

Published : Oct 8, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Oct 8, 2020, 12:51 PM IST

12:50 October 08

नई दिल्ली : भारतीय वायु सेना का आज 88वां स्थापना दिवस है. वायुसेना दिवस के मौके पर इस बार भी शानदार परेड और भव्य एयर शो का आयोजन हुआ. वायुसेना हिंडन बेस पर अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. वायुसेना के लड़ाकू विमानों और जवानों ने हवा में हैरतअंगेज करतब दिखाए. वायुसेना के लड़ाकू विमानों के बेडे़ में शामिल हुए राफेल ने पहली बार आसमान में अपनी ताकत दिखाई. इसके साथ ही तेजस, चिनूक और अन्य लड़ाकू विमानों ने आसमान में करतबबाजी की. 

भारतीय वायु सेना की स्थापना आठ अक्टूबर 1932 को हुई थी. पहली बार वायुसेना ने एक अप्रैल 1933 को उड़ान भरी थी. पहला ऑपरेशन वजीरिस्तान में कबाइलियों के खिलाफ था.

12:32 October 08

भारतीय वायु सेना दिवस: शानदार परेड और भव्य एयर शो का आयोजन

भारतीय वायु सेना का आज 88वां स्थापना दिवस

12:29 October 08

सारंग टीम ने की हवा में करतबबाजी

सारंग टीम की आसमान में करतबबाजी

सारंग टीम ने आसमान में अपने करतब दिखाए.

10:59 October 08

सूर्यकिरण टीम ने दिखाए करतब

सूर्यकिरण टीम ने दिखाए करतब

राफेल लड़ाकू विमान के अलावा सूर्यकिरण टीम ने आसमान में अपने करतब दिखाए. इस टीम के अंतर्गत कई लड़ाकू विमान आते हैं जो दुश्मन को वक्त रहते ही ध्वस्त कर सकते हैं. इस टीम में विंग कमांडर अर्जुन यादव समेत अन्य वायुवीर शामिल रहे.

10:20 October 08

करतब दिखाता राफेल विमान

राफेल विमान

भारतीय वायुसेना दिवस पर गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर राफेल विमान ने दिखाया करतब


 

10:17 October 08

तेजस विमान ने दिखाया करतब

उड़ान भरता तेजस विमान

भारतीय वायसुेना दिवस पर गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर तेजस विमान और चिनूक हेलीकॉप्टरों ने फ्लाईपास्ट में भाग लिया.

09:50 October 08

भारतीय वायुसेना रक्षा के लिए सभी परिस्थितियों में हमेशा तैयार रहेगी

आरकेएस भदौरिया

एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा यह वर्ष वास्तव में अभूतपूर्व रहा, दुनिया भर में COVID-19 तेज़ी से फैला. इस पर हमारे देश की प्रतिक्रिया दृढ़ थी. हमारे योद्धाओं की दृढ़ता और संकल्प ने सुनिश्चित किया कि भारतीय वायुसेना इस दौरान अपने फुल स्केल ऑपरेशन की क्षमता को बनाए रखे.

09:35 October 08

आरकेएस भदौरिया ने मंडल और यूनिट प्रशंसा पत्र प्रदान किए

आरकेएस भदौरिया ने मंडल और यूनिट प्रशंसा पत्र प्रदान किए.

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर युद्ध सेवा मेडल, वायु सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मंडल और यूनिट प्रशंसा पत्र प्रदान किए.

09:04 October 08

चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने परेड का निरीक्षण किया

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया

भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर परेड का निरीक्षण किया. हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आज भारतीय वायुसेना अपनी 88वीं वर्षगांठ मना रही है.

09:01 October 08

हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत

हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे बिपिन रावत

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे. यहां पर भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है

08:54 October 08

वायुसेना बैंड की धुन पर मार्च करती परेड

मार्च करती परेड

वायुसेना बैंड की धुन पर मार्च करती परेड. गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आज भारतीय वायुसेना अपनी 88वीं वर्षगांठ मना रही है.

08:40 October 08

अमित शाह ने दी बधाई

अमित शाह ने भारतीय वायु सेना दिवस पर बधाई दी

अमित शाह ने भारतीय वायु सेना दिवस पर बधाई दी उन्होंने कहा हमारे आकाश की रक्षा करने से लेकर सभी बाधाओं में सहायता करने के लिए, हमारे बहादुर वायु सेना के जवानों ने अत्यंत साहस और दृढ़ संकल्प के साथ देश की सेवा की है. मोदी सरकार हमारे पराक्रमी वायु योद्धाओं को आसमान में बुलंद रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. 

08:28 October 08

हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर भारतीय वायुसेना दिवस का जश्न शुरू

भारतीय वायुसेना दिवस

उत्तर प्रदेश स्थित गाज़ियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पर आज भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है.

08:16 October 08

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी बधाई

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने दी बधाई

 राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा हम गर्व से अपने वायु योद्धाओं, दिग्गजों और भारतीय वायु सेना के परिवारों का सम्मान करते हैं. हमारे आसमान को सुरक्षित रखने और मानवीय सहायता और आपदा राहत में नागरिक अधिकारियों की सहायता करने के लिए राष्ट्र IAF के योगदान के लिए ऋणी है.

08:14 October 08

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय वायुसेना को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर भारतीय वायुसेना को बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 88वें भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए देश के 'वीर योद्धाओं' को सलाम किया और कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है.

उन्होंने कहा कि वायुसेना के जांबाज ना सिर्फ दुश्मनों से भारतीय आसमान की रक्षा करते हैं बल्कि आपदा की स्थिति में मानवता की सेवा में भी बढ़ चढ़ कर अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, 'वायुसेना दिवस पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है.'

08:04 October 08

हिंडन एयरबेस पर मौजूद वायु सेना का विमान

वायु सेना के विमानों का प्रदर्शन

07:48 October 08

राजनाथ सिंह ने दी वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं

राजनाथ सिंह ने दीशुभकामनाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं दीं. राजनाथ सिंह ने कहा हम आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण के जरिए भारतीय वायुसेना की युद्ध क्षमता बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मुझे विश्वास है कि चाहे कुछ भी हो भारतीय वायुसेना हमेशा राष्ट्र के आसमान की रक्षा करेगी.

07:39 October 08

भारतीय वायु सेना दिवस

इससे पहले भारतीय वायु सेना ने 88वें स्थापना दिवस की तैयारियों के तहत मंगलवार को हिंडन बेस पर फुल ड्रेस रिहर्सल किया था. इस दौरान तेजस एलसीए, मिग-29, जगुआर, मिग-21 और सुखोई-30 युद्धक विमानों के अलावा हाल ही वायुसेना बेड़े में शामिल राफेल जेट विमान ने भी हिस्सा लिया.

इसके अलावा वायु सेना के एमआई-17 वी5, एएलएच मार्क-4, चिनूक, एमआई-35 और अपाचे हेलीकॉप्टरों ने भी हिस्सा लिया. वायु सेना के परिवहन विमानों सी-17, सी-130, डोर्नियर और डीसी-3 डकोटा विमानों ने भी भाग लिया.सूर्यकिरण विमानों के एरोबेटिक दल और सारंग विमानों ने भी फ्लाई पास्ट में करतब दिखाए.

Last Updated : Oct 8, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details