दिल्ली

delhi

टीम इंडिया का दिवाली धमाका, साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया

By

Published : Oct 22, 2019, 10:09 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 10:36 AM IST

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट में एक पारी और 202 रनों से हरा बड़ी जीत दर्ज की. भारत के लिए दूसरी पारी में शमी ने तीन विकेट लिए.

दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप

रांची: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टेस्ट मैच में एक पारी और 202 रनों से मात दे 3-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है. भारत ने इतिहास रचते हुए पहली बार दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप कर दिया है.

इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 162 रनों पर ढेर कर फॉलोऑन के लिए आमंत्रित किया और दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में उसके चार विकेट महज 26 रनों पर ही चटका दिए.

दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप

वहीं, तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अफ्रीका के आठ विकेट गिरा दिए थे.

चौथे दिन डीन एल्गर की जगह बल्लेबाजी करने डी ब्रियुन और लुंगी एनगीड़ी को अपना पहले मैच खेल रहे शाहबाज नदीम ने आउट कर भारत को केवल 12 गेंदों के भीतर ऐतिहासिक जीत दिलाई.

दूसरी पारी में शमी ने तीन, उमेश यादव और नदीम ने दो दो विकेट हासिल किए. तो वहीं, जडेजा और अश्विन ने भी एक एक विकेट चटकाया.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में डी ब्रियुन ने सबसे अधिक 30 रन बनाए.

बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 497 रनों पर घोषित की थी. जिसमें रोहित शर्मा ने शानदार दोहरा शतक लगाया. साथ अजिंकिया रहाणे ने भी शतकीय पारी खेली.

भारत ने दिन के दूसरे सत्र में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी समेट उसे फॉलोऑन के लिए बुलाया.लेकिन मेहमान टीम के लिए स्थिति नहीं बदली और उसके विकेटों का पतन जल्दी शुरू हो गया. पहले क्विंटन डी कॉक (5) को उमेश यादव ने बेहतरीन गेंद पर बोल्ड किया. इसके बाद मोहम्मद शमी ने पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले जुबेर हमजा को खाता खोले बिना बोल्ड कर मेहमान टीम का स्कोर 10 रनों पर दो विकेट कर दिया.

कप्तान फाफ डु प्लेसिस (4) भी शमी का शिकार बने. शमी ने टेम्बा बावुमा को भी खाता नहीं खोलने दिया. रिद्धिमान साहा ने शमी की गेंद पर बावुमा का कैच पकड़ा.

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका ने दिन की शुरुआत अपने पहली पारी के स्कोर दो विकेट के नुकसान पर नौ रनों के साथ की थी.

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके थे. हमजा ने उनमें सबसे ज्यादा 62 रन बनाए थे. बावुमा ने 32 और जॉर्ज लिंडा ने 37 रनों का योगदान दिया है.

हमजा ने बावुमा के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रनों की साझेदारी की थी. वहीं लिंडा ने एनरिक नॉर्टजे (4) के साथ आठवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े थे जो पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही थी.

पढ़ें- करतारपुर गलियारा : PAK के साथ समझौते पर हस्ताक्षर के लिए भारत तैयार

पहली पारी में भारत के लिए उमेश यादव ने तीन विकेट लिए. शमी, रवींद्र जडेजा और पदार्पण टेस्ट खेल रहे शहबाज नदीम ने दो-दो सफलताएं अर्जित कीं.

Last Updated : Oct 22, 2019, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details