दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बना भारत - India wins UNSC elections

भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य चुन लिया गया है. भारत 2021-22 कार्यकाल के लिए एशिया-प्रशांत श्रेणी से अस्थाई सीट के लिए निर्विरोध जीता है.

India wins UNSC elections
सुरक्षा परिषद

By

Published : Jun 18, 2020, 2:16 AM IST

न्यूयॉर्क: भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य चुन लिया गया. 2021-22 के कार्यकाल के लिए भारत संयुक्त राष्ट्र की सर्वोच्च संस्था का अस्थाई सदस्य बन गया है. बता दें कि भारत को निर्विरोध चुना गया है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अपने 75वें सत्र के लिए अध्यक्ष, सुरक्षा परिषद के पांच अस्थाई सदस्यों और आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सदस्यों के लिए चयन के लिए विशेष मतदान व्यवस्था के तहत बुधवार को चुनाव कराया था. कोविड-19 संबंधी पाबंदियों के चलते मतदान के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए थे.

भारत का अस्थाई सदस्य के तौर पर सुरक्षा परिषद में शामिल होना लगभग तय था. भारत 2021-22 कार्यकाल के लिए एशिया-प्रशांत श्रेणी से अस्थाई सीट के लिए निर्विरोध जीता है.

महासभा हर साल दो वर्ष के कार्यकाल के लिए कुल 10 में से पांच अस्थाई सदस्यों का चुनाव करती है.

यह 10 अस्थाई सीटें क्षेत्रीय आधार पर वितरित की जाती हैं. पांच सीटें अफ्रीका और एशियाई देशों के लिए, एक पूर्वी यूरोपीय देशों, दो लातिन अमेरिका और कैरिबियाई देशों तथा दो पश्चिमी यूरोपीय तथा अन्य राज्यों के लिए वितरित की जाती हैं.

परिषद में चुने जाने के लिए उम्मीदवार देशों को सदस्य देशों के दो-तिहाई बहुमत की आवश्यकता होती है.

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा कि इस परिषद में भारत की मौजूदगी से 'वसुधैव कुटुम्बकम्' के लोकाचार को दुनिया तक लाने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को समकालीन वास्तविकताओं को प्रतिबिंबिंत करने और विश्वसनीय बने रहने के लिए बदलने की जरूरत है. संयुक्त राष्ट्र इस साल अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details