दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

RCEP करार में शामिल नहीं होगा भारत - षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता

भारत ने आरसीईपी में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को बताया कि आरसीईपी वार्ताओं में भारत की चिंताओं को दूर नहीं किया जा सकता, इसी कारण भारत ने यह फैसला लिया है. पढ़ें विस्तार से...

RCEP करार में शामिल नहीं होगा भारत

By

Published : Nov 4, 2019, 8:32 PM IST

Updated : Nov 4, 2019, 11:22 PM IST

बैंकॉक : भारत ने क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP) समझौते में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. सरकारी सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

चूंकि आरसीईपी वार्ताओं में भारत की चिंताओं को दूर नहीं किया जा सका है, इसे ध्यान में रखते हुए भारत ने यह फैसला किया है.

सरकारी सूत्रों के अनुसार आरसीईपी समिट में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि RCEP के तहत कोर हितों पर कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'मैंने सभी भारतीयों के हितों के संबंध में आरसीईपी समझौते को मापा, लेकिन मुझे कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला। गांधीजी के सिद्धांतों ने और न ही मेरी अंतरात्मा ने मुझे आरसीईपी में शामिल होने की अनुमति दी.'

सूत्रों ने कहा कि आरसीईपी में भारत का रुख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और दुनिया में भारत के बढ़ते कद को दर्शाता है.

भारत के इस फैसले से भारतीय किसानों, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) और डेयरी क्षेत्र को बड़ी मदद मिलेगी.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मंच पर भारत का रुख काफी व्यावहारिक रहा है. भारत ने जहां गरीबों के हितों के संरक्षण की बात की वहीं देश के सेवा क्षेत्र को लाभ की स्थिति देने का भी प्रयास किया.

पढ़ें : मोदी सरकार को घेरने की तैयारी, विपक्षी दलों ने की रणनीति पर चर्चा

सूत्रों ने बताया कि भारत ने विभिन्न क्षेत्रों में वैश्विक प्रतिस्पर्धा को खोलने में कोई हिचकिचाहट नहीं दिखाई. इसके साथ ही मजबूती से यह बात रखी कि इसका जो भी नतीजा आए, वह सभी देशों और सभी क्षेत्रों के अनुकूल हो.

आरसीईपी में दस आसियान देश और उनके छह मुक्त व्यापार भागीदार चीन, भारत, जापान, दक्षिण, कोरिया, भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शामिल हैं.

आरसीईपी करार का मकसद दुनिया का सबसे बड़ा मुक्त व्यापार क्षेत्र बनाना है. 16 देशों के इस समूह की आबादी 3.6 अरब है. यह दुनिया की करीब आधी आबादी है.

शनिवार को हुई बैठक में 16 आरसीईपी देशों के व्यापार मंत्री भारत द्वारा उठाये गये लंबित मुद्दों को हल करने में विफल रहे थे. हालांकि, आसियन शिखर बैठक से अलग कुछ लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए पर्दे के पीछे बातचीत जारी थी.

Last Updated : Nov 4, 2019, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details