नई दिल्ली : देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत अगले दो दशकों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में एक होगा, और इस दौरान प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक हो जाएगी.
उन्होंने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के साथ एक बातचीत में कहा कि भारत का मध्यवर्ग, जो देश के कुल परिवारों का करीब 50 प्रतिशत है, प्रति वर्ष तीन से चार प्रतिशत की दर से बढ़ेगा.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के प्रमुख अंबानी ने कहा, 'मेरा मानना है कि अगले दो दशकों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा.'